Go-Samvardhan


गोधाम के पांच गोसेवाश्रमों श्रीगोपाल गोवर्धन गोशाला-पथमेड़ा, श्रीखेतेश्वर गोसेवाश्रम-खिरोड़ी, श्रीराजाराम गोसेवाश्रम-टेटोड़ा, श्रीजलाराम गोसेवाश्रम-भाभर तथा श्रीगुरूदत्तात्रेय गोसेवाश्रम आदि में संवर्धन का कार्य जारी है। यहाँ से प्रतिवर्ष जालोर,सिरोही तथा बनासकांठा (गुज.) के गांवो में 8,000 से 10,000 गायों को उत्रत भारतीय देशी नस्ल के सांडों द्वारा संवर्धन कार्य किया जाता है। कामधेनु कल्याण परिवार प्रतिवर्ष 100 उत्रत नस्ल के नन्दी(सांड) तैयार करके दान करता है, तथा गरीब किसानों को प्रतिवर्ष सशक्त एवं सुडोल 500 जोड़ी बैल स्वल्प शुल्क में उपलब्ध करवाता है।
पुरे भारत वर्ष में गोसंवर्धन का अर्थ यही माना जाता है कि अच्छी नस्ल के नंदी एवं गाय से संतान प्राप्त करना ही गोसंवर्धन है परन्तु गोधाम पथमेड़ा वो एकमात्र स्थान है जहाँ गोसंवर्धन हेतु अत्यावश्यक दुसरा चरण भी लगातार जारी है। दुसरा चरण अर्थात आस-पास के क्षैत्र के कमजोर, वृद्ध, बीमार, दुबले-पतले नस्लहीन आदि नंदीयों-बछड़ों को एकत्रित करके उनकी पितातुल्य सेवा की जा रही है। भावार्थ सीधा सा है कि जब तक क्षैत्र में हजारों खुले घुम रहे नस्लहीन सांडों-बछड़ों के सम्पर्क में गाएँ आती रहेगी तब तक प्रथम चरण के गोसंवर्धन के कोई परिणाम नहीं आ सकेगें। क्योंकि अच्छी नस्ल के नंदी और गायों को सम्पर्क करवाकर तो प्रतिवर्ष हम ज्यादा से ज्यादा सैकड़ों उन्नत गोवंश ही प्राप्त कर सकेगें जबकि दुसरी और आवारा घुम रहा कमजोर गोवंश हजारों में फैलता रहेगा। इससे हम गोहत्या पर प्रतिबन्ध, भुख-प्यास से गोवंश को बचाने, कत्लखाने गोवंश न जा पाये के लक्ष्य इत्यादि को कभी पुरा नहीं कर पायेगें। अतः परम श्रद्धेय स्वामी श्रीदत्तशरणानन्दजी महाराज के दो चरणों में हो रहे संवर्धन प्रयासों को पुरे राष्ट्रभर में गोसेवी संस्थाओं द्वारा अपनाये जाने की आवश्यकता है।
गोधाम पथमेड़ा और यहाँ से संचालित गोशालाओं के संवर्धन विभागों में लगभग 1 हजार कांकरेज, सांचैरी व थारपारकर नस्ल के छोटे-बड़े गोवंश को अलग-अलग बाड़ों में वर्गीकृत कर संवर्धन का कार्य पूर्ण प्रमाणिकता एवं विभिन्न शोध व अनुसंधानों के साथ जारी है। सभी गोवंश के खान-पान, रहन-सहन व आचार-विहार, शारीरिक विकास, स्वभाव, दुग्ध, गर्भाधान और उनके माता-पिता, नानी-दादा आदि पहलुओं का रिकार्ड रखा जाता है|

1 comment:

  1. swami gee kay charno may koti koti pernam.hem sub ko asi sewa say joray rakho.NDRI may karyarat 09416951719. karnal Haryana.

    ReplyDelete